भीलवाड़ा- स्पा सेंटर पर छापा, दो नाबालिग लड़कियां मिलीं, एफआईआर दर्ज

Update: 2025-11-29 14:48 GMT

 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। पुलिस ने सीडब्लूसी के साथ मिलकर नैचूरल स्पा सेंटर में छापा मारा, जहां दो बाहरी नाबालिग लड़कियां बरामद हुईं। लड़कियों ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरन स्पा सेंटर में रखा गया था। उनके बयानों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक (आईपीएस वृत्त सदर) माधव उपाध्याय ने बताया कि एक दिन पहले सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग लड़कियों को स्पा सेंटर में रखा जा रहा है। जांच में दो नाबालिग लड़कियां मिलीं और उन्हें सीडब्लूसी के पास भेजा गया।

बयान में सामने आया कि शिवम राजपूत नामक युवक लड़कियों को यहां लाया था। इसके अलावा देव, हेमंत और नेहा पर भी आरोप हैं कि उन्होंने लड़कियों को जबरन सेंटर में रखा। पुलिस ने इस संबंध में कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आईपीएस उपाध्याय ने बताया कि पुलिस पूरी चेन को तोडऩे के प्रयास में है और आगे सीडब्लूसी के माध्यम से स्पा सेंटर की वैरिफिकेशन की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां कोई नाबालिग न रहे।

Similar News