सडक़ हादसे में युवक, करंट लगने से प्रौढ़ की मौत

Update: 2025-11-29 15:32 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक युवक की सडक़ हादसे में, जबकि एक प्रौढ़ की पानी की मोटर से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये।

फूलियाकलां थाने के एएसआई भागचंद ने बताया कि उम्मेदपुरा निवासी राधेश्याम 20 पुत्र रामेश्वरलाल बैरवा शुक्रवार रात आठ बजे फूलिया से अपने गांव बाइक से जा रहा था। सुंदरदेवी स्कूल के पास उसे पीछे से आई कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को शाहपुरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया।

उधर, एक अन्य घटना मांडल से सामने आई है। मांडल निवासी छोटूलाल सुथार ने रिपोर्ट दी कि उसके बड़े भाई कैलाशचंद्र पुत्र लादूलाल सुथार 28 फरवरी की शाम सात बजे घर पर लगी पानी की मोटर चालू करने गये थे। मोटर चालू करते समय स्वीच से करंट का झटका लगा, जिससे कैलाशचंद्र अचेत होकर गिर पड़े। उन्हें मांडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Similar News