घरेलु विवाद में फंदे पर झुला दो बच्चों का पिता, कोटा अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

Update: 2025-12-01 06:16 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलिया के पुरोहितों का खेड़ा गांव में दो बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक को परिजन फंदे से उतार कर कोटा अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बिजौलियां थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह के अनुसार 27 नवंबर को घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। देर शाम खेत से लौटे परिजनों ने कमरे में भुतिलाल 31 पुत्र कालू भील को लटका हुआ देखा तो पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। भूतीलाल को फंदे से उतार कर परिजन कोटा अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसने रविवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। भूतीलाल दो बच्चों का पिता था। उसकी मौत से इन बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पहली पत्नी पीहर में, भूती ने कर लिया नाता विवाह

एएसआई सिंह ने बताया कि भूतीलाल की शादीशुदा पत्नी किसी कारणवश पीहर चली गई। वह अभी पीहर में ही थी। इसके चलते भूतीलाल ने एक अन्य महिला से नाता विवाह कर लिया। पुलिस की माने तो प्रारंभिक तौर पर खुदकुशी के पीछे घरेलु विवाद सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है। 

Similar News