पाली. सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। सायला से कुंडाल जा रही सवारियों से भरी जीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार में दौड़ रही जीप का पीछे का टायर चलती वाहन से निकल गया। जीप में कुल अट्ठाइस लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पच्चीस लोग घायल हुए हैं। सभी लोग एक शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे। दानवाली और कुंडाल के बीच ढलान पर टायर निकलते ही जीप बेकाबू हुई और खाई में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़े और घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। हादसे से इलाके में शोक और चिंता का माहौल है।