तंत्र विद्या के सहारे प्यार पाने की कोशिश ने ली युवक की जान, तांत्रिक ने कर दी हत्या
कानपुर UP. कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार की दीवानगी मौत की वजह बन गई। शादीशुदा महिला को पाने की चाहत में एक युवक ने तंत्र विद्या का सहारा लिया, तांत्रिक को रुपये और सामान देकर कई बार क्रियाएं करवाईं। लेकिन नशे में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि तांत्रिक ने ही युवक की हत्या कर दी।
अरशदपुर निवासी राजा बाबू, उम्र 24, की मौत 24 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। शुरुआत में इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की पुष्टि कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आरोपी तांत्रिक नीलू गौतम ने पूछताछ में कबूल किया कि राजा बाबू शादीशुदा महिला को अपने वश में करने के लिए तंत्र विद्या करवाता था। पहली बार उसने तांत्रिक को 36 हजार रुपये दिए। बाद में जब महिला मायके लौट आई और ससुराल से विवाद हुआ, तो युवक ने इसे तंत्र क्रिया का प्रभाव समझा। दूसरी बार उसने डेढ़ लाख रुपये देकर और गहन तंत्र क्रिया करवाई, साथ ही महिला से संबंधित कई वस्तुएं भी तांत्रिक को सौंपी।
शराब के नशे में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और नीलू ने राजा बाबू की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला क्षेत्र में सनसनी फैलाए हुए है।