चित्तौड़गढ़ में महिला ने पति की कुल्हाड़ी मार की हत्या, खुद कुएं में कूदी

Update: 2025-12-19 13:43 GMT



चित्तौड़गढ़। शुक्रवार सुबह  रावतभाटा थाना क्षेत्र के तमलाव गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, तमलाव निवासी लाड बाई ने अपने पति मोहन गुर्जर (45) पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला किया। वार इतना गंभीर था कि मोहन की गर्दन धड़ से अलग हो गई। घटना के समय उनका बड़ा बेटा सुनील (17) घर से रोते-बिलखते बाहर आया, जिससे घटना की भनक लगी।


https://whatsapp.com/channel/0029VaqFJ9r9WtC1Dxq6co0p

घटना के तुरंत बाद महिला लाड बाई घर से बाहर भागकर गांव से लगभग 500 मीटर दूर बंजारा बस्ती की तरफ कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और रस्सी की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

डीएसपी शंकर लाल मीणा ने बताया कि आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों के अनुसार, लाड बाई की मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से असामान्य थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।


Tags:    

Similar News