हादी की मौत का गुस्सा हिंदू युवक पर निकाला, नग्न करके पेड़ से लटकाया, मारने से पहले भीड़ ने पैरों से कुचला
बांग्लादेश एक बार फिर सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आ गया है। कट्टरपंथी संगठन इंकलाब मंच के नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं। इस घटना के बाद उनके समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर हिंसा शुरू कर दी और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया। कई जगह भारत विरोधी नारे भी लगाए गए, जिससे माहौल और भड़क गया।
सबसे गंभीर घटना में एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई। धर्म का अपमान करने के आरोप में लोगों के एक समूह ने युवक को पहले पैरों से कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उसे नग्न कर पेड़ से लटका दिया गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद भीड़ ने उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और हिंदू समुदाय में भय और आक्रोश व्याप्त है। प्रशासन हालात पर काबू पाने का दावा कर रहा है, लेकिन लगातार हो रही हिंसक घटनाओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।