महिला ने कुल्हाड़ी से पति की गर्दन काटी, हत्या के बाद खुद कुएं में कूदी, ग्रामीणों ने रस्सी से बाहर निकाला
रावतभाटा (चित्तौडग़ढ़)। चित्तौडग़ढ़ में महिला ने कुल्हाड़ी से पति की गर्दन काट दी। पति की हत्या के बाद महिला ने घर से 500 मीटर दूर कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना रावतभाटा थाना क्षेत्र के तमलाव गांव में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी शंकर लाल मीणा ने बताया- तमलाव निवासी लाड बाई ने पति मोहन गुर्जर (45) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले किए थे। कुल्हाड़ी का वार इतना तेज था कि मोहन
की गर्दन धड़ से अलग हो गई।