नए साल में मोदी सरकार का मंत्रिपरिषद विस्तार,: युवा चेहरों को मिल सकता है मौका

Update: 2025-12-19 17:04 GMT



नई दिल्ली। नए साल में मोदी सरकार का बहुप्रतीक्षित मंत्रिपरिषद विस्तार हो सकता है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इसमें लो प्रोफाइल नए चेहरे शामिल हो सकते हैं, जिससे सरकार में युवा नेतृत्व को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी जिस विकसित भारत की कल्पना करते हैं, उसके मद्देनजर पार्टी में नेतृत्व विकास पर जोर दे रहे हैं। इसके तहत 45 वर्षीय नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर अगले 20-25 साल के नेतृत्व विकास मिशन को और मजबूत किया जा रहा है। संगठन के बाद अब सरकार में नए चेहरों को मौका देने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश, बंगाल और तमिलनाडु जैसे चुनावी राज्यों से नए नेताओं की एंट्री हो सकती है।

मंत्रियों को हटाने का फार्मूला भी तय है। इसका आधार होता है - संगठन और सरकार में अनुपयोगी साबित होना या अनुभव का ज्यादा उपयोग अन्य जगह करना।

प्रधानमंत्री मोदी ने 9 जून 2024 को 72 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी। संसदीय नियमों के मुताबिक लोकसभा में कुल 543 सदस्यों का अधिकतम 15 प्रतिशत मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस लिहाज से अभी 9 से 10 मंत्रियों के लिए संभावनाएं बनी हैं। पंकज चौधरी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वित्त राज्य मंत्री का पद भी खाली हो जाएगा। इस प्रकार कुल 10 पदों पर नए चेहरों की नियुक्ति हो सकती है।

Similar News