भीलवाड़ा को नया रेलवे जंक्शन बनाने की मांग, सांसद दामोदर अग्रवाल ने संसद में रखा प्रस्ताव
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने संसद भवन स्थित रेल मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक में भीलवाड़ा में नए रेल जंक्शन बनाए जाने की अपनी मांग को फिर से जोरदार तरीके से रखा। सांसद अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान रेलवे स्टेशन पर लैंड बैंक सीमित होने के कारण शहर के पास 5-10 किलोमीटर दूरी पर नए जंक्शन के लिए भूमि आरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा एक औद्योगिक शहर है, जहां कपड़ा उद्योग से जुड़े हजारों लोग आवागमन करते हैं और उच्च शिक्षा हेतु विद्यार्थी देश के विभिन्न राज्यों से आते हैं। चिकित्सा क्षेत्र में भी शहर का महत्व है। बढ़ती आबादी और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नए आधुनिक रेलवे स्टेशन की आवश्यकता है, जिससे ट्रेनों की संख्या बढ़ सके और देश के हर जिले से भीलवाड़ा की कनेक्टिविटी मजबूत हो।
सांसद ने वर्तमान भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन (अमृत भारत स्टेशन) में पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया की कमी पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने पुराने बुकिंग/रिजर्वेशन बिल्डिंग हटाकर सर्कुलेटिंग एरिया विस्तारित करने की जरूरत पर जोर दिया। स्थानीय प्रशासन ने नए जंक्शन के लिए संभावित जगहों के सुझाव भी तैयार किए हैं।