पोटला गांव में बाजार बंद, सोशल मीडिया पर डाले गए आपत्तिजनक वीडियो को लेकर माहौल गरमाया
पोटलां । पोटलां में बाजार व दुकानें बंद कर ग्रामीण सड़कों पर उतरकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है। पोटला में हिंदू संगठनों व ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पोटला निवासी गोवर्धन बागरिया के निवास पर शादी समारोह मे मवेशी को काटने व मूंड़ी लहराने का वीडियो उसके भांजे रतनलाल बागरिया द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। उसके बाद पोटला के ग्रामीण सहित हिंदू संगठन सड़कों पर उतर गए और प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जा रही है।
मौके पर गंगापुर एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस जाता तैनात किया गया। अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास कर रहे है। पोटला गांव में बागरिया समुदाय के 15 से 25 परिवार निवास करते हैं।