भाजपा नेता के बेटे की फर्जी लूट का पर्दाफाश,: अय्याशी में उड़ाए फीस के पैसे, खुद रची सनसनीखेज कहानी

Update: 2026-01-20 08:53 GMT

 ग्वालियर। फीस के पैसों को मौज मस्ती में उड़ाने के बाद भाजपा नेता के बेटे ने खुद को बचाने के लिए दिनदहाड़े लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। मामला ग्वालियर का है, जहां फर्जी लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, लेकिन जांच आगे बढ़ी तो पूरी साजिश खुद पीड़ित बताने वाले युवक की ही निकली।

आरा मिल निवासी भाजपा नेता धारा सिंह सेंगर के 19 वर्षीय बेटे कृष्णदीप सिंह सेंगर ने सोमवार दोपहर करीब सवा एक बजे पुलिस को सूचना दी कि वह घर से 2.50 लाख रुपये यूको बैंक की हजीरा शाखा में जमा करने आया था। उसने बताया कि कैश विंडो पर पैन कार्ड मांगे जाने पर वह बाहर निकला, फोटो कॉपी कराई और पेन खरीदने गया। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने टक्कर मारकर उसे गिराया और जैकेट में रखी रकम लूटकर फरार हो गए।

पुलिस को शुरुआत से ही कहानी पर शक हुआ। हजीरा थाना प्रभारी जितेन्द्र तोमर के अनुसार जिस दिशा में युवक ने पेन लेने जाने की बात कही, वह बैंक से उल्टी दिशा में थी। इसके बाद जब कॉल डिटेल निकाली गई तो लूट के बताए गए समय पर उसकी लगातार पटरी रोड निवासी ईशान से बातचीत सामने आई।

बैंक के CCTV फुटेज ने भी कहानी की हवा निकाल दी। फुटेज में कृष्णदीप और उसका दोस्त ईशान एक साथ नजर आए। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक टूट गया और पूरी सच्चाई सामने आ गई।

पूछताछ में कृष्णदीप ने बताया कि वह दोस्तों के साथ दिल्ली घूमने गया था, जहां उसने खूब खर्च कर दिया। फीस के पैसे खत्म होने के बाद उसने सूदखोरों से मोटे ब्याज पर रकम उधार ली। वसूली का दबाव बढ़ने पर उसने लूट की झूठी कहानी रचकर पैसे बराबर करने की साजिश बनाई थी। रकम उसने पहले ही दोस्त को सौंप दी थी और पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

पुलिस ने फर्जी लूट की कहानी का खुलासा कर दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Similar News

पकड़ा गया डकैती का मास्टर माइंड मोहित सिंह,: पुलिस ने पांचों आरोपितों की निकाली पैदल परेड़

20 हजार में जान से खेला फर्जी डॉक्टर-: ऑपरेशन में काट दी गलत नस, युवक अपाहिज