गौरक्षकों ने की तस्करों की साजिश नाकाम -: केकड़ी शाहपुरा मार्ग पर फिल्मी अंदाज में कई किलोमीटर तक पीछा, कंटेनर छोड़ भागे तस्कर, 37 नंदी सुरक्षित

Update: 2026-01-20 08:37 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। केकड़ी शाहपुरा मार्ग पर मंगलवार तडक़े गौ तस्करों की बड़ी साजिश को गौरक्षकों ने समय रहते नाकाम कर दिया। कंटेनर में ठूंस ठूंस कर ले जाए जा रहे 37 नंदी को मुक्त करवा लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर कंटेनर चालक और उसके साथी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार गौरक्षकों को तडक़े एक कंटेनर में गौ तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद गौरक्षकों ने केकड़ी शाहपुरा मार्ग पर कंटेनर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। गौरक्षकों ने हार नहीं मानी और कई किलोमीटर तक कंटेनर का पीछा किया। आखिरकार रहड़ क्षेत्र के पास कंटेनर को रुकवाने में सफलता मिली।

कंटेनर रुकते ही चालक और उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पैदल ही भाग निकले। सूचना पर शाहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें 37 नंदी क्रूरतापूर्वक भरे हुए मिले। सभी नंदी को सुरक्षित मुक्त कर कनेछन स्थित वीर तेजा गौशाला भिजवाया गया।

शाहपुरा थाने के हैडकांस्टेबल श्यामलाल ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर लिया गया है और अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नंदी केकड़ी के कादेड़ा क्षेत्र से भरे गए थे और इन्हें मध्यप्रदेश के कत्लखानों की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।  

Similar News

पकड़ा गया डकैती का मास्टर माइंड मोहित सिंह,: पुलिस ने पांचों आरोपितों की निकाली पैदल परेड़

भाजपा नेता के बेटे की फर्जी लूट का पर्दाफाश,: अय्याशी में उड़ाए फीस के पैसे, खुद रची सनसनीखेज कहानी

20 हजार में जान से खेला फर्जी डॉक्टर-: ऑपरेशन में काट दी गलत नस, युवक अपाहिज