सिगरेट चोरी पर बाहर किया गया कर्मचारी निकला चार लाख की डकैती का मास्टर माइंड, शराब ठेके पर रची गई साजिश

Update: 2026-01-19 19:50 GMT


भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में गुटखा व्यापारी से स्कूटी सहित चार लाख रुपये की सनसनीखेज डकैती के मामले में पुलिस जांच ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस वारदात की साजिश किसी पेशेवर अपराधी ने नहीं, बल्कि व्यापारी का ही पूर्व कर्मचारी मोहित सिंह ने रची थी, जिसे करीब एक साल पहले सिगरेट चोरी करते पकड़े जाने पर दुकान से बाहर कर दिया गया था।

मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनी के अनुसार, गुटखा व्यापारी नारायण दास सिंधी की गोल प्याऊ चौराहा क्षेत्र स्थित शॉप पर मोहित सिंह ने कुछ समय तक काम किया था। काम के दौरान वह सीसी टीवी कैमरे में सिगरेट चोरी करते हुए कैद हो गया था। इस घटना के बाद व्यापारी ने उसे तत्काल दुकान से निकाल दिया। पुलिस का कहना है कि इसी मोहित सिंह ने यह खतरनाक साजिश रची।

शराब ठेके पर रची गई डकैती की पूरी योजना

पुलिस जांच में सामने आया है कि मोहित सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब के ठेके पर बैठकर इस डकैती की योजना बनाई थी। मोहित ने अपने साथियों को व्यापारी की रोजमर्रा की गतिविधियों की पूरी जानकारी दी और रकम के बंटवारे का लालच देकर साजिश में शामिल किया। पुलिस का मानना है कि मोहित की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे गिरोह और वारदात से जुड़े कई और अहम राज सामने आ सकते हैं। फिलहाल मोहित सिंह फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

चार आरोपी पुलिस रिमांड पर, पूछताछ जारी

इस मामले में कोतवाली पुलिस अब तक काना उर्फ कन्हैयालाल पुत्र लक्ष्मीनारायण कुम्हार निवासी डी ब्लॉक देव छाया थाना सदर, विक्रम उर्फ विक्की पुत्र बाबूलाल दरोगा निवासी सरकारी स्कूल पानी की टंकी के पास बडलियास, राजू पुत्र प्रभूलाल नायक निवासी रावला की गली के पास रूपाहेली थाना सदर और किशन पुत्र रतनलाल रेगर निवासी रेगरां का झोपड़ा करेड थाना बडलियास को गिरफ्तार कर चुकी है। चारों आरोपितों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर लूटी गई राशि और स्कूटी बरामद करने का प्रयास कर रही है।

ऐसे हुई थी वारदात

घटना 12 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजकर 40 मिनट की है। गुटखा व्यापारी नारायण दास पुत्र भगवान दास सिंधी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहा था। जैसे ही वह शास्त्री नगर स्थित अपने घर के सामने पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे चार से पांच युवकों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और स्कूटी की डिक्की में रखे करीब चार लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद आरोपी व्यापारी की स्कूटी भी छीनकर मौके से फरार हो गए।

Similar News