बुलडोजर एक्शन, सट्टा किंग अमीनुद्दीन खान के अवैध साम्राज्य पर चला प्रशासन का हथौड़ा

Update: 2026-01-20 11:53 GMT

 करौली। राजस्थान के करौली में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर प्रशासन ने सख्त संदेश दिया है। सट्टा किंग और मोटरसाइकिल रैली पर पथराव व दंगे के मुख्य आरोपी अमीनुद्दीन खान ( पूर्व सभापति रशीदा खातून का पुत्र) की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को उसके अंबेडकर सर्किल क्षेत्र स्थित अवैध भवन और निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा और पूरे इलाके में प्रशासन का दबदबा नजर आया।

प्रशासन ने कार्रवाई से पहले पूरी रणनीति के तहत आसपास के क्षेत्रों को खाली कराया। नजदीकी स्कूल में एहतियातन छुट्टी घोषित की गई, वहीं आसपास की दुकानों और भवनों को भी खाली करवाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। मेला गेट, शिकारगंज सहित कई प्रमुख रास्तों को बंद कर दिया गया। शहर के चौराहों, तिराहों और बाजार क्षेत्रों में करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।

अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद करौली की जांच में अमीनुद्दीन खान के भवन निर्माण में गंभीर अनियमितताएं सामने आई थीं। इसके बाद संबंधित पट्टा और निर्माण स्वीकृति को विधिवत रूप से निरस्त कर दिया गया था। पट्टा रद्द होते ही प्रशासन ने अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

बुलडोजर कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमना राम, उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीणा, पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया।

इस कार्रवाई से साफ संदेश दिया गया है कि अपराध, सट्टा और दंगों के जरिए दबदबा बनाने वालों के खिलाफ सरकार और प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है।

Similar News

पकड़ा गया डकैती का मास्टर माइंड मोहित सिंह,: पुलिस ने पांचों आरोपितों की निकाली पैदल परेड़

भाजपा नेता के बेटे की फर्जी लूट का पर्दाफाश,: अय्याशी में उड़ाए फीस के पैसे, खुद रची सनसनीखेज कहानी

20 हजार में जान से खेला फर्जी डॉक्टर-: ऑपरेशन में काट दी गलत नस, युवक अपाहिज