भीलवाड़ा सराफा बाजार: सोना 1 लाख 52 हजार-चांदी 3 लाख 4 हजार तक पहुंची, शादियों की चमक हुई फीकी
भीलवाड़ा हलचल । भीलवाड़ा के सराफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। बाजार में सोने की कीमत 1,52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है, जबकि चांदी ने 3,04,000 रुपये प्रति किलो का ऐतिहासिक आंकड़ा छू लिया है।
बाजार का हाल और कीमतों में उछाल:
सोना (24 कैरेट): मंगलवार को 10 ग्राम सोने के भाव ₹1,52,400 बोले गए।
चांदी: प्रति किलो चांदी के दाम ₹3,04,000 के पार रहे।
बाजार का रुख: कीमतों में इस भारी बढ़ोतरी के कारण बाजार में निवेशकों और खरीदारों के बीच हलचल मची हुई है।
शादी-विवाह पर प्रभाव:
सोने-चांदी की इन आसमान छूती कीमतों ने आगामी शादी-विवाह समारोह के आयोजकों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
खरीद में भारी गिरावट: जहां पहले शादियों के सीजन में औसत 5 तोला सोना और 1 किलो चांदी की खरीद सामान्य मानी जाती थी, अब यह घटकर आधी भी नहीं रह गई है।
बजट बिगड़ा: मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए अब जेवर बनवाना एक बड़ी चुनौती बन गया है, जिससे शादी की खुशियों का "नूर" फीका पड़ता नजर आ रहा है।
व्यापार और सराफा बाजार से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
