श्मशान के पास अचेत मिला ठेकेदार, अस्पताल में मृत घोषित, जहरीली वस्तु सेवन से मौत की आशंका
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के नया बापूनगर निवासी एक ठेकेदार मंगलवार को पुर थाना इलाके में एक श्मशान के नजदीक अचेत मिले, जिन्हें जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि बेटे ने पिता की मौत जहरीली वस्तु खाने से होने की आशंका जताई है।
पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक जमना लाल ने बताया कि खारोलियाखेड़ा के श्मशान के नजदीक बकरियां चराने गये लोगों ने एक व्यक्ति को अचेतावस्था में पड़ा देखा। इसकी सूचना थाने पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी के नंबर के आधार पर छानबीन कर मदन लाल 63 पुत्र जाबरराम जाखड़ के रूप में पहचान करते हुये परिजनों को सूचना दी। बेटा कुलदीप मौके पर पहुंचा । उधर मदन लाल को जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि कुलदीप ने अपने पिता की मौत जहरीली वस्तु के सेवन से होने की आशंका जताई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मदन लाल रीको फोर्थ फेस में ठेकेदारी करते थे, जो मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे घर से फैक्ट्री जाने के लिए निकले थे।