भीलवाड़ा पुलिस की सामाजिक कुप्रथा झगड़ा-विवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 7 आरोपी पाबंद

Update: 2026-01-20 13:17 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस ने सामाजिक कुप्रथा झगड़ा-विवाद और अवैध वसूली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंद किया है। यह कार्रवाई बनेड़ा और शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में समाज में फैली अवैध प्रथाओं को रोकने के लिए की गई।पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देशन में शंभूगढ़ और बनेड़ा थानाधिकारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि समाज में कई वर्षों से चली आ रही सामाजिक कुप्रथा के तहत कुछ पंच-पटेल अवैध रूप से लडक़े-लडक़ी द्वारा अपनी सहमति से विवाह करने पर झगड़ा राशि वसूलते थे। इस राशि में पंच-पटेलों का कमीशन भी शामिल होता था। कई परिवार इस अवैध राशि के चलते कर्जदार हो जाते और कई की जमीनें बिक जातीं, जिससे परिवार आर्थिक और सामाजिक रूप से प्रभावित होते।दोनों थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपी व्यक्तियों को पाबंद किया।भीलवाड़ा पुलिस ने स्पष्ट किया कि सामाजिक कुप्रथाओं, झगड़ा-विवाद और अवैध वसूली करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा, ताकि समाज में शांति और कानून का शासन कायम रहे।

इनको करवाया गया पाबंद

शांति लाल, 28 पुत्र चंदालाल, महावीर 42 पुत्र हरजीराम निवासी खातनखेड़ी, बनेड़ा, धन्नालाल, 47 पुत्र बालू निवासी बरण,बनेड़ा, रामस्वरूप 35 पुत्र महादेव, नारदो का खेड़ा,बनेड़ा, नारायण, 60 पुत्र कालू, निवासी सादास,बनेड़ा, धन्ना,60 पुत्र पन्नालाल निवासी बोरखेडा, शंभूगढ व नानूराम, 45 पुत्र राजू, निवासी पाटिया खेड़ा, शंभूगढ़।

Similar News

पकड़ा गया डकैती का मास्टर माइंड मोहित सिंह,: पुलिस ने पांचों आरोपितों की निकाली पैदल परेड़