अवैध अफीम डोडाचूरा तस्करी में भीलवाड़ा की महिला तस्कर सहित दो गिरफ्तार

Update: 2026-01-20 14:59 GMT


​भीलवाड़ा हलचल। चित्तौड़गढ़ जिले की पारसोली थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा जिले के एक महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया है।

​थानाधिकारी शिवराज राव के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 (चित्तौड़गढ़-कोटा लेन) पर काटून्दा अंडरब्रिज के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक मारुति सुजुकी फॉक्स कार को संदेह के आधार पर रुकवाया गया। तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट के पैरदान और डिक्की में रखे तीन प्लास्टिक कट्टों से कुल 44.330 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ।

​गिरफ्तार आरोपी:

​महादेव जाट: निवासी अगरपुरा, थाना सदर भीलवाड़ा (कार चालक)

​प्रेम जाट: निवासी लखमणियास, थाना कोटड़ी (हाल निवासी अगरपुरा, भीलवाड़ा)

​पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

​अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर

Similar News