जोधपुर में भीषण बस-ट्रक टक्कर: 4 की मौत, 21 घायल; श्रद्धालु रामदेवरा से लौट रहे थे

Update: 2026-01-20 14:46 GMT

 जोधपुर। जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। केरु गांव के मुलानाडा रॉयल्टी नाके के पास निजी बस और ट्रेलर की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए। हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, निजी बस में सवार सभी यात्री गुजरात के अरवल्ली जिले के रहने वाले थे। ये सभी श्रद्धालु जैसलमेर के रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन कर वापस गुजरात लौट रहे थे। बस में कुल 47 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए उन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के दौरान एक बाइक सवार भी बस और ट्रेलर की चपेट में आ गया, जिसके पैर का पंजा कटकर अलग हो गया।

शास्त्री नगर थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि हादसे में बस सवार चार यात्रियों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान रावल वीनू भाई 50 वर्ष निवासी इंद्रा नगर वसानीरेल साबरकांठा, सुरेश 36 वर्ष निवासी तालुकाडा अरवल्ली, वीनू भाई पुत्र मारोसा और जयेश पुत्र मारोसा के रूप में हुई है।

मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने बताया कि अस्पताल में कुल 25 घायलों को लाया गया था। इनमें से चार की मौत हो चुकी है, जबकि 21 घायलों का इलाज जारी है। फिलहाल किसी भी घायल की हालत अत्यंत गंभीर नहीं बताई जा रही है, हालांकि कई लोगों को गहरी चोटें आई हैं।

हादसे के बाद बस में सवार महिलाएं और बच्चे सड़क किनारे बैठे नजर आए। इस बस के साथ चल रही एक कार में सवार श्रद्धालु भी दुर्घटना स्थल के पास ही रुके हुए हैं। पुलिस उनसे भी जानकारी जुटा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

ऐसी ही जोधपुर, राजस्थान और आसपास की हर बड़ी खबर से जुड़े रहने और अपनी क्षेत्रीय सूचनाएं भेजने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें।

Similar News