पंडित और पंछी गैंग को कर रहे थे फाॅलो, पुलिस ने 8 युवकों को किया गिरफ्तार

Update: 2025-10-16 18:36 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले में सक्रिय गैंग के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसी के तहत बिजोलिया थाना इलाके में पंडित और पंछी नाम की गैंग को फाॅलो करने वाले आठ युवकों को पुलिस ने शांति पंक्ति आरोप में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में विभिन्न गेंग से जुड़े लोगों में खलबली मची हुई है।

बिजोलिया थाना पुलिस ने बताया कि एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गैंग चलाकर लोगो में दहशत फैलाने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के साथ बिजोलिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पण्डित व पंछी गैंग का पेज (आईडी) बनाकर फ्लोअर बढाने व फोलो करने वाले युवको को चिन्हित किया ।

पुलिस ने बताया कि पण्डित गैंग को फोलो करने रणजीत अहीर, राजू वैष्णव, नारायण उर्फ कालू गुर्जर तथा पंछी गैंग को फोलो करने वाले निर्मल खटीक,सुरेन्द्र उर्फ मणु कंजर, मोनू दरोगा, हरिशंकर धाकड, रतन सिंह भाट को दबिश देकर डिटेन कर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया ताकि आमजन भय एवं दहशत मुक्त रह सके। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी के नेतृत्व में एएसआई नरेश, हेड कांस्टेबल ताराचंद और विजय सिंह ने अंजाम दिया।

इनको किया गिरफ्तार

0 हलवाई रणजीत पुत्र अर्जुन अहीर तिलस्वा, राजू पुत्र कैलाश वैष्णव सलावटिया , नारायण उर्फ कालू पुत्र देबीलाल गुर्जर सलावटिया, निर्मल पुत्र ओमप्रकाश खटीक बाणियो का तालाब, सुरेन्द्र उर्फ मणु कंजर पुत्र जगदीश कंजर छोटी बिजौलिया, मोनू पुत्र बंशी लाल दरोगा छोटी बिजौलिया, हरिशंकर पुत्र भंवानी लाल धाकड बडवा, रतन सिंह पुत्र घीसूलाल भाट रावो का खेडा थाना माण्डल हाल चांद जी की खेडी।

Similar News