भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस थाना काछोला ने एनडीपीएस एक्ट में 8 माह से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के ईनामी आरोपित राजूलाल धाकड़ को गिरफ्तार किया। फरार अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
काछोला पुलिस ने बताया कि 05 फरवरी 2025 को पुलिस निरीक्षक महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में कोटड़ी थाना क्षेत्र में गस्त के दौरान गोगास स्कूल के पास प्रभु जाट व सुखानाथ की कार से 6 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। इस प्रकरण में कांकरिया तलाई, रतनगढ़, नीमच निवासी राजूलाल 40 पुत्र बालूराम धाकड़ 8 माह से फरार था।