भीलवाड़ा में महिला की मौत: चिकित्सा में लापरवाही के लिए जूली ने सरकार पर दागे सवाल, कहा- ICU में चली गई हैं स्वास्थ्य सेवाएं

Update: 2025-01-20 17:33 GMT

 भीलवाड़ा/अलवर।

राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से लड़खड़ा गई हैं। उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को आईसीयू में गया हुआ बताया और सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए।टीकाराम जूली ने लापरवाही के कारण भीलवाड़ा में हुई महिला की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में न केवल कानून व्यवस्था बल्कि चिकित्सा सुविधाएं भी खराब स्थिति में पहुंच चुकी हैं और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में 15 मिनट तक एम्बुलेंस का दरवाजा नहीं खुलने के कारण महिला को समय पर इलाज नहीं मिल सका और उसने वहीं दम तोड़ दिया।जूली ने कहा कि जहां महिला की जान बचाने के लिए एम्बुलेंस में ऑक्सीजन नहीं थी, वहीं मरीज को अस्पताल में ट्रॉली भी नहीं मिली। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यही है मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की स्वास्थ्य क्रांति? उन्होंने कहा कि यह सिर्फ भीलवाड़ा की घटना नहीं है, बल्कि पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का मामला है। उन्होंने कहा कि जयपुर जैसे बड़े शहरों में भी आधार कार्ड न होने पर मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। क्या सरकार की नजर में आधार कार्ड जीवन से ज्यादा अहम हो गया है?

उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य मंत्री कब तक जनता को धोखा देंगे? क्या उनका कर्तव्य सिर्फ झूठे दावों तक सीमित रह गया है? अस्पतालों में इलाज की बजाय लापरवाही और निजी अस्पतालों में लूट-खसोट की स्थिति बनी हुई है। जनता सरकार से जवाब चाहती है और इस घोर लापरवाही के लिए सरकार को कभी माफ नहीं करेगी।

Tags:    

Similar News