धौलपुर में SIR फॉर्म अपलोड के दौरान BLO की मौत, बहन ने काम के दबाव को बताया कारण

Update: 2025-11-30 09:41 GMT

धौलपुर शहर के निहालगंज इलाके में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के फॉर्म अपलोड के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अनुज गर्ग (42) की मौत हो गई। अनुज गर्ग धौलपुर शहर के गौशाला सेक्टर की भाग संख्या 158 के BLO थे और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरा में शिक्षक के पद पर तैनात थे।

परिवार के अनुसार, अनुज गर्ग को काम का अत्यधिक दबाव था और वे रोजाना देर रात तक काम करते थे। घटना वाली रात वे लगभग रात 1 बजे मतदाताओं से संबंधित फॉर्म का डेटा अपलोड कर रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने चाय मांगी, लेकिन चाय पीने से पहले ही बेहोश होकर गिर पड़े।बहन वंदना गर्ग ने बताया कि काम का दबाव इतना अधिक था कि अनुज को रोजाना रात 2 बजे तक काम करना पड़ता था। अचानक गिरने के बाद परिवार ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के निधन से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच जारी है।

?

Tags:    

Similar News