1 साल से फरार 5000 का इनामी आरोपित गिरफ्तार,हुलिया बदलकर उज्जैन में रह रहा था

Update: 2025-07-21 17:31 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़।जिले की बागोर थाना पुलिस ने 1 साल से फरार ₹5000 के इनामी को उज्जैन से दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि यह आरोपी वहां हुलिया बदलकर रह रहा था।

बागौर पुलिस के अनुसार, 9 मई 2024 को एक परिवादी ने बागोर थाने में रिपोर्ट दी की उसकी पुत्री 8 मई की रात बिना बताए कहीं चली गई। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर नाबालिक लड़की को लशकाना गुजरात से दस्तयाब किया और आरोपी हेमंत सुथार, चंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपित पूरण दास को मफरुर घोषित किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक में आरोपी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया था। बागौर पुलिस की टीम ने आरोपित की तलाश जारी रखी। इस बीच पुलिस टीम को आरोपित की लोकेशन उज्जैन महाकाल में होने का पता चला ।पुलिस टीम वहां भेजी गई। उज्जैन में आरोपित पूरणदास 24 पुत्र रतन दास वैष्णव निवासी फलासिया, भूपाल सागर हुलिया बदलकर रह रहा था। जिसे पुलिस टीम डिटेन कर यहां ले आई।पुलिस पूछताछ व अनुसंधान के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

Similar News