रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:: 11 क्विंटल डोडा-चूरा बरामद, पिकअप और क्रेटा जब्त, तस्कर फरार

Update: 2025-09-25 10:27 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। बीती रात की गई कार्रवाई में पुलिस ने 10 क्विंटल 81 किलो डोडा-चूरा  बरामद किया। तस्करी में इस्तेमाल की गई एक पिकअप और क्रेटा कार भी जब्त की गई। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों वाहन चालक मौके से भाग निकले।

  नाकाबंदी के दौरान मिली सूचना 

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश और एएसपी सहाड़ा रोशनलाल पटेल के सुपरविजन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रायपुर थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर टीम के साथ इलाके में नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान डीएसटी कांस्टेबल गोपालराम ने सूचना दी कि डीएसटी इंचार्ज अशोक कुमार व टीम गंगापुर से रायपुर की ओर आ रही दो संदिग्ध गाड़ियों का पीछा कर रही है।

 क्रेटा और पिकअप छोड़ भागे तस्कर

पुलिस ने रायपुर गोशाला के पास नाकाबंदी की तो सबसे आगे चल रही क्रेटा कार पुलिस को देखकर रुक गई। चालक कार छोड़ अंधेरे में भाग छूटा। उसके पीछे आ रही पिकअप को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चालक वाहन को कच्चे रास्ते की ओर ले गया और पीछा करने पर वह भी वाहन छोड़कर जंगल में भाग गया।

 डोडा-चूरा से भरी पिकअप

पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक कट्टों में भरा 10 क्विंटल 81 किलो डोडा-चूरा  मिला। पुलिस ने पिकअप और क्रेटा दोनों जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

  पूरी टीम रही शामिल

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर, दीवान शिवराज, जगदीशलाल प्रजापत, डीएसटी इंचार्ज अशोक कुमार, कांस्टेबल गोपाल, कन्हैयालाल, शंकरलाल, सुभाचंद्र, श्रवणलाल, सांवरमल, दिनेशकुमार, दशरथ सिंह और मुखराम शामिल रहे।

 

Similar News