देवगढ़ में 12 इंच बारिश: तालाब टूटा, करेड़ा-देवगढ़ और कामलीघाट मार्ग बंद
By : प्रेमकुमार गढवाल
Update: 2024-09-06 09:55 GMT

देवगढ़ बीएचएन। देवगढ़ सहित आस-पास के इलाकों में शुक्रवार सुबह दो घंटे जमकर बारिश हुई। तेज बारिश के चलते चितड़ाई तालाब टूट गया। इसके चलते देवगढ़-करेड़ा और कामलीघाट मार्ग बाधित हो गये। इसके साथ ही तालाब का पानी आने से खारी नदी एक बार फिर चल पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार, देवगढ़ व आस-पास के इलाकों में शुक्रवार सुबह सात से नौ बजे के बीच करीब 12 इंच बारिश हुई। तेजा बारिश के चलते क्षेत्र का चितड़ाई तालाब टूट गया। तालाब से निकले पानी के तेज बहाह के चलते देवगढ़-करेड़ा और कामलीघाट-देवगढ़ मार्ग बाधित हो गया। बताया गया है कि तालाब का यह पानी भीलवाड़ा के करेड़ा और आसींद थाना इलाकों से गुजर रही खारी नदी में मिला है, जिससे यह नदी एक बार फिर वेग पर है।