30 जिलों में बारिश का अलर्ट:भीलवाड़ा सहित 3 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी, पति-पत्नी पॉलिन बहे, पुल टूट

Update: 2025-08-30 01:35 GMT


भीलवाड़ा। शुक्रवार को हुई तेज बारिश से बिगड़े हालात और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शनिवार को छुट्टी घोषित की हे। ऐसे ही 3 जिलों में 

मौसम विभाग ने शनिवार को 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।  में आज यानी शनिवार को भीलवाड़ा में  स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की गई है।

वहीं, अगले 4 दिन प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का अनुमान जताया है। राजस्थान में शुक्रवार को उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जयपुर समेत कई जिलों में 1 से लेकर 4 इंच त​क बरसात दर्ज हुई।

चित्तौड़गढ़ में रूपारेल नदी में एक परिवार के 5 लोग बह गए। तीन लोगों को बचा लिया। मां-बेटी लापता हैं। पाली में बाइक सवार पति-पत्नी नदी में बह गए। करीब 150 फीट दूर पति ने पेड़ और पत्नी ने झाड़ियों को पकड़ लिया।

उदयपुर में पानरवा-कोटड़ा हाईवे पर खाचन गांव के सरकारी स्कूल के सामने पुल का आधा हिस्सा टूटकर गिर गया। उदयपुर के झाड़ोल में मानसी वाकल बांध का एक गेट खोला गया।

झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में शुक्रवार सुबह कुंड में डूबने से जीजा-साली की मौत हो गई।






भीलवाड़ा सहित 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, 3 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

भीलवाड़ा। शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण बिगड़े हालात और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शनिवार को भीलवाड़ा सहित तीन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। शुक्रवार को उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जयपुर सहित कई जिलों में 1 से 4 इंच तक बारिश दर्ज की गई।

बारिश से हुए हादसे:

चित्तौड़गढ़ में रूपारेल नदी में एक परिवार के 5 लोग बह गए, जिनमें से तीन को बचा लिया गया, जबकि मां-बेटी लापता हैं।

पाली में बाइक सवार पति-पत्नी नदी में बह गए; पति ने पेड़ और पत्नी ने झाड़ियों को पकड़कर अपनी जान बचाई।

उदयपुर में पानरवा-कोटड़ा हाईवे पर खाचन गांव के सरकारी स्कूल के सामने पुल का आधा हिस्सा गिर गया। झाड़ोल में मानसी वाकल बांध का एक गेट खोला गया।

झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में कुंड में डूबने से जीजा-साली की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने, तेज बहाव वाली नदियों और नालों के पास जाने से बचने, और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।

राजसमंद में बाइक बहने लगीं

राजसमंद के नाथद्वारा में आज दोपहर बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही। श्रीनाथजी मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चौपाटी पर करीब एक से डेढ़ फीट पानी बहने लगा। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं चौपाटी पर स्थित दुकानदारों का सामान भी पानी में बह गया।

नाथद्वारा में बारिश के दौरान 2 बाइक पानी के साथ बह गईं। व्यास कुंड से फौज मोहल्ला जाने वाले मार्ग पर करीब डेढ़ सौ फीट तक बाइक पानी में बहती रहीं। इस दौरान तेलीपुरा मार्ग पर लोगों ने बाइक को पकड़ लिया और पानी से बाहर निकाला।


Similar News