मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर ट्रेलर-कार में भिड़ंत में यूपी के 5 लोगों की मौत

जयपुर । जयपुर के मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर जमवारामगढ़ में रविवार सुबह ट्रोला एक कार को टक्कर मारकर पलट गया कार सवार उत्तर प्रदेश के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह के अनुसार लखनऊ (UP) का एक परिवार घूमने के लिए राजस्थान आया हुआ था। परिवार में 2 पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्चा था। परिवार के पांचों लोग वर्ना कार से दौसा की ओर से खाटूश्यामजी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नेकावाला टोल के पास कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई।जयपुर में रविवार को जमवारामगढ़ में गलत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर कार से टकरा गया। हादसे में कार सवार ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सिंह (32), पत्नी प्रियांशी (33), बेटी श्री (छह माह), अभिषेक के पिता सत्यप्रकाश (65) और मां रमादेवी(63) की मौके पर ही मौत हो गई।

सत्यप्रकाश परिवार के साथ रहते थे। वह हजरतगंज स्थित वैक्यूम क्लीनर कंपनी में मैनेजर थे। छोटा बेटा अभिषेक नोएडा में एचसीएल कंपनी में और बहू बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा गोमतीनगर में मैनेजर थीं
कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पांचों कार में बुरी तरह फंस गए थे। हादसे की सूचना पर रायसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आशंका है कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ हे।