ट्रैवल्स बस से भीलवाड़ा लाया गया 500 किलो से अधिक मिलावटी मावा करवाया नष्ट्र, टेंपो ट्रेवलर से 30 लीटर घी सीज
भीलवाड़ा (अंकुर सनाढ्य)। धनतेरस की अल सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई कां अंजाम देकर लैंडमार्क होटल के पास से 500 किलो से अधिक मावा पकड़ा। इसके साथ ही अजमेर तिराहा से टेंपो ट्रेवलर में अजमेर भेजा जा रहा 30 लीटर घी भी जब्त कर लिया गया। घी के सैंपल प्रयोग शाला भेजे गये हैं, वहीं पकड़ा गया मिलावटी मावा डंपिंग यार्ड में नष्ट करवा दिया गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक अशोक यादव ने बताया कि शनिवार सुबह लैंडमार्क होटल के निकट मिलावटी मावे की सूचना मिली थी । इस पर अल सुबह करीब चार बजे टीम मौके पर पहुंची, यहां ट्रांसपोर्ट आइटम के साथ में प्लास्टिक के कुछ कट्टे डाउटफुल मिले इनकी चेकिंग की गई तो इसमें मावा पाया गया। प्रथम दृष्ट्या ये मावा मिलावटी लग रहा है।इस मावे के सैंपल लिए गए हैं। माया 500 से 600 किलो था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मावा ट्रैवल्स बस से यहां लाया गया था। लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि ये मावा कहां से आया ओर इसका मालिक कौन है ।
मीडिया के माध्यम से मेसेज सर्कुलेट किया है । लेकिन दो घंटे बाद भी किसी ने इसे क्लेम नहीं किया। ऐसे में टीम ने डंपिंग यार्ड में इस मिलावटी मावे को नष्ट करवा दिया। इसी तरह एक अन्य कार्रवाई को अजमेर तिराहे पर अंजाम देते हुये टेंपो ट्रेवलर से 30 लीटर संदिग्ध घी पकड़ा गया। इस घी को सीज कर लिया गया। साथ ही सैंपल लेकर इसे प्रयोगशाला भेजा गया है। यह घी सुभाषनगर थाना इलाके में स्थित एक डेयरी संचालक का बताया गया है। उधर, डिपार्टमेंट द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए लगातार जिले में टीमों का गठन कर कार्रवाईयों का अंजाम दिया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद मिलावटी मावा और देसी घी कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है।