चंबल नदी में बह गए 6 लोग, एक टापू पर फंसा, परीक्षा देने गई युवती नाले में स्कूटी सहित बही, मौत,150 छात्र फंस गए

Update: 2025-07-14 12:56 GMT
चंबल नदी में बह गए 6 लोग, एक टापू पर फंसा, परीक्षा देने गई युवती नाले में स्कूटी सहित बही, मौत,150 छात्र फंस गए
  • whatsapp icon

कोटा : अचानक कोटा बैराज से पानी छोड़ने के बाद चंबल नदी उफान पर आ गई है. चंबल नदी में दीगोद थाना इलाके के निमोद हरि जी के नजदीक चौथ माता का मंदिर स्थित है, जहां पर सात लोग फंस गए थे. इनमें से 6 लोग बह गए हैं, जबकि एक नदी के बीच में स्थित टापू पर फंसा हुआ है. 

देखते-देखते पानी में बहे लोग : दीगोद थाना अधिकारी पुरुषोत्तम मेहता ने बताया कि उन्हें 7 लोगों के फंसने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर आ गए थे. उनके आने के पहले इनमें से पहले तीन व्यक्ति चंबल नदी में तेज बहाव में बह गए. उनके सामने ही बाकी चार व्यक्ति भी पानी बह गए. इनमें से एक व्यक्ति टापू पर नजर आ रहा है. शेष छह व्यक्ति चंबल नदी के बहाव में आगे निकल गए हैं. सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी आ गई है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण राम कल्याण मीणा ने बताया कि जिस व्यक्ति को पानी से निकाला गया है वह निमोदा हरि जी निवासी बंशीलाल है. वहीं, निमोदा हरिजी गांव निवासी पांचूलाल बह गया है. दूसरी तरफ शेष चार लोगों में एक पांचूलाल का साला वह तीन अन्य उसके जानकार थे. यह सभी कैथून थाना इलाके के चेनपुरिया गांव के बताए गए हैं.

युवती स्कूटी सहित बही, मौत : शहर के बंधा धर्मपुरा और रानपुर इलाके अचानक बारिश का पानी प्रवेश कर गया. इसके चलते रानपुर इलाके के एजुकेशन संस्थान और फैक्ट्रियों में भी पानी भर गया है. महर्षि अरविंद इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा देने गए करीब 150 छात्र फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए आनन फानन में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम (SDRF) को मौके पर भेजा गया है. टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर बच्चों को बाहर निकाला है. इसी दौरान कॉलेज के बाहर बहाने वाले बरसाती नाले में एक स्कूटी समेत युवती के बहने की भी सूचना मिली थी. युवती भी महर्षि अरविंद कॉलेज में परीक्षा देने के लिए जा रही थी, जिसके शव को एसडीआरएफ ने नाले में से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला. हालांकि, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.


 

150 बच्चे फंसे होने की सूचना : एसडीआरएफ बी कंपनी कोटा की प्रभारी एकता हाड़ा ने बताया कि उन्हें करीब 1 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि एक युवती परीक्षा देने गई थी और महर्षि अरविंद इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर नाले के बहाव में बह गई. युवती स्कूटी के साथ ही बह गई थी. ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था और भारी मशक्कत के बाद युवती को तलाशा गया. उसे पहले सीपीआर दिया गया और तुरंत अस्पताल भेज दिया था. रानपुर थानाधिकारी रामविलास मीणा ने बताया कि युवती की मृत्यु हो गई है. कॉलेज की बिल्डिंग में करीब 150 बच्चे फंसे होने की सूचना है. उनको बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आसपास अन्य शैक्षणिक संस्थाओं की भी जांच के निर्देश हैं

Tags:    

Similar News