पार्षद प्रत्याशी बनवाने का दिया झांसा: होटल में बुला काग्रेस की महिला कार्यकर्ता से किया गैंगरेप

कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता को पार्षद उम्मीदवार बनाने का झांसा देकर अपने आप को विधायक का नजदीकी बताने वाले तीन लोगों ने होटल में बुलाया और उसके साथ गैंगरेप किया।
यह मामला प्रदेश की राजधानी जयपुर का बताया गया है जहां कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता ने गैंगरेप के बाद सिंधी कैंप थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है की उसे कांग्रेस पार्टी से पार्षद की टिकट दिलाने के बहाने मिलने बुलाया गया था। कांग्रेस के एक विधायक से बात करवाई। इसे बाद खाने में नशा मिलाकर गैंगरेप किया।
जयपुर की रहने वाली 35 साल की महिला ने रिपोर्ट में कहा कि काफी समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई है। एफआईआर में आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात बबलू नाम के व्यक्ति से हुई थी। बातचीत के दौरान उसने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अच्छी पहचान होना बताया।
आरोप है कि 9 अप्रैल को आरोपी बबलू ने पार्षद पद की टिकट की बात करवाने के बहाने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। शाम करीब 7:30 बजे होटल में मिलने पहुंचने पर आरोपी बबलू के साथ उसके दो परिचित वसीम और मुन्ना भी मौजूद थे। जिन्होंने गैंगरेप किया।