आमेट-केलवा मार्ग पर चलती कार में लगी भीषण आग, कार जलकर राख

Update: 2025-06-16 07:50 GMT

आमेट (राजसमंद) । आज आमेट-केलवा मार्ग पर बांडा बस स्टैंड के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार, कार जब बांडा बस स्टैंड के पास पहुंची तो उसमें से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत कार को रोका, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। घटना की सूचना मिलते ही पालिका दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के कारण आमेट-केलवा मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू करवाया।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News