चेतक की चपेट में आये युवक की मौत, शव को ट्रेन से स्टेशन ले आया गार्ड, एक पैर नहीं मिला, परिजनों का हंगामा

Update: 2025-07-22 18:15 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आये युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात भीलवाड़ा स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर हुई। सूत्रों का कहना है कि हादसे के बाद गार्ड युवक का शव गार्ड डिब्बे में रखकर भीलवाड़ा स्टेशन ले आया। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया कि घटना, शहर कोतवाली इलाके में हुई या प्रताप नगर थाना इलाके में। ऐेसे में दोनों ही थानों में से किसी ने भी शव कब्जे में नहीं लिया, जिससे यह शव काफी देर स्टेशन पर रखा रहा। इस बीच, युवक के परिजनों सहित कॉलोनी के लोग भी वहां पहुंच गये, जिन्होंने पुलिस को नहीं आता देखकर हंगामा खड़ा कर दिया। जीआरपी ने समझाइश कर लोगों को शांत करवाने के बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया।

जीआरपी सूत्रों के अनुसार, उदयपुर से सराय रोहिल्ला जा रही चेतक एक्सप्रेस भीलवाड़ा स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर पहले किलोमीटर 133/ 13-12 पर पहुंची थी कि एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने ट्रेन रोक दी। इसके बाद ट्रेन गार्ड श्रवण कुमार युवक का शव गार्ड रुम में रखकर ट्रेन से भीलवाड़ा स्टेशन ले आया। इस बीच सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी चौकी प्रभारी खलील अहमद भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गये। वहीं कोतवाली से पुलिस दीवान भी स्टेशन पहुंचे, जो मेमो लेकर चले गये।

इस बीच कुछ लोग स्टेशन आ गये, जिन्होंने मृतक की पहचान प्रकाश 28 के रूप में की।

जीआरपी का कहना था कि दुर्घटना जीआरपी हल्के से बाहर हुई। चूंकी शव को गार्ड ले आया, जिससे यह पता नहीं चल पाया कि घटना प्रताप नगर थाना इलाके में हुई या कोतवाली इलाके में। ऐसे में कोतवाली पुलिस शव लेने के तैयार नहीं हुई। जीआरपी चौकी प्रभारी ने पुलिस के आला अधिकारियों को कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। एसएचओ का कॉल भी रिसीव नहीं हुआ। दीवान ने भी फोन नहीं उठाया।

ऐसे में पुलिस को नहीं आता देखकर स्टेशन पहुंचे लोगों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने हंगामा कर दिया। इन लोगों का कहना था कि पुलिस नहीं आ रही है तो वे बिना कार्रवाई शव को अपने साथ ले जा रहे हैं। इस पर जीआरपी चौकी प्रभारी ने लोगों को समझाइश कर शांत करवाया और चौकी क्षेत्र की घटना नहीं होने के बावजूद शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। अभी यह भी तय नहीं हो पाया कि बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कौनसे थाने या चौकी की पुलिस करवायेगी।

शव के साथ एक पैर नहीं होने का भी आरोप

जीआरपी सूत्रों का कहना है कि चेतक की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवक का शव ट्रेन गार्ड जल्दबाजी में गार्ड डिब्बे में रखकर स्टेशन ले आया। ऐसे में भीड़ में शामिल लोग यह आरोप लगाते नजर आ रहे थे कि मृतक का एक पैर भी नहीं मिला है।  

Similar News