भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर थाना इलाके में शहर में कीटनाशक दवा पीने से एक युवक की मौत हो गई। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम मृतक के परिजनों के आने के बाद सोमवार को होगा।
सुभाषनगरथाने के दीवान चंद्रप्रकाश ने बताया कि चूरू जिले का किशन लाल अभी प्रताप नगर थाना इलाके में रह रहा था। रविवार को उसने कीटनाशक दवा का पी ली। इसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। किशन को उसके चचेरे भाई की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी है। उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। इसके बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि युवक की मौत कैसे हुई।