एएनएम की डिग्री रोकी, स्टूडेंट्स ने इंस्टीट्यूट प्रिंसीपल सहित तीन पर दर्ज करवाया केस
भीलवाड़ा बीएचएन। एएनएम का कोर्स के बाद डिग्री नहीं देने को लेकर एक दर्जन स्टूडेंट्स ने इंस्टीट्यूट प्रिंसीपल सहित तीन जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।
सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक कालूराम ने बताया कि स्टूडेंट लक्ष्मी, सुनीता, रानू, दीपा, अनिता, आरती, दुर्गा सहित 13 स्टूडेंट्स ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी कि उन्होंने राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नामक इंस्टीट्यूट में एएनएम कोर्स के लिए एडमिशन लिया। प्रत्येक स्टूडेंट्स ने एक साल के लिए 48 हजार रुपये की फीस दी। कोर्स किया, लेकिन इंस्टीट्यूट की ओर से एएनएम की डिग्री उन्हें नहीं दी जा रही है। इस शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने इंस्टीट्यूट प्रिंसीपल राकेश गुप्ता के साथ ही प्रिंस जैन व चिराग शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।