बुआ ने नही दिए भतीजे को जमीनी कागजात भतीजा चढ़ा मोबाइल टावर पर

By :  vijay
Update: 2025-03-15 06:42 GMT

 आसींद (मंजूर). बुआ द्वारा जमीन के कागजात नहीं लौटाने से खफा भतीजा शनिवार को आसींद में बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। उधर, टावर से ही युवक अपने कागजात बुआ से दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से करता रहा। इस बीच, मधुमक्खियों द्वारा हमला करने से घबराया युवक टावर से उतर आया, जिससे पुलिस ने समझाइश की।

मिली जानकारी के अनुसार, आसींद कस्बे के भीलों की झोपडिय़ा निवासी सांवर भील की जमीन के कागजात उसकी बुआ गीता के पास रखे हुए थे । सांवर भील जमीन के ये कागजात लौटाने की लंबे समय से बुआ से मांग कर रहा था, लेकिन उसने कागजात नहीं लौटाये। इससे खफा होकर सांवर भील शनिवार सुबह एनएच 158 स्थित बीएसएनएल आफिस में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक के टावर पर चढऩे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाइश के प्रयास शुरु किये, लेकिन सांवर पर कोई असर नहीं हुआ। इस बीच, अचानक मधुमक्खियों का झुंड टावर की ओर बढ़ा और युवक पर हमला कर दिया। इससे सांवर घबराकर टावर से नीचे उतर आया।

इसके बाद सांवर ने बताया कि उसकी जमीन के कागजात बुआ गीता के पास रखे हुए है । कई बार मांगने के बाद भी अभी तक बुआ ने कागजात नही लौटाये । सांवर ने कहा, उसके परिवार की हालत खराब है। कमाई का कोई जरिया नही है। सांवर ने मांग की है कि उसकी जमीन के कागजात बुआ गीता से उसे दिलवाये जाये।  

Similar News