देखें पहली झलक: अयोध्या राम मंदिर में होगी स्थापना, जयपुर में तैयार रामलला की भव्य सफेद मूर्ति

By :  vijay
Update: 2025-03-20 12:43 GMT
अयोध्या राम मंदिर में होगी स्थापना, जयपुर में तैयार रामलला की भव्य सफेद मूर्ति
  • whatsapp icon

अयोध्या में भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला की प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्य संपन्न हो चुका है। हालांकि, अब राम मंदिर परिसर में जयपुर के प्रसिद्ध पांडे मूर्ति भंडार की ओर से तराशी गई सफेद संगमरमर की भगवान रामलला की प्रतिमा को भी स्थान मिलने जा रहा है। इस मूर्ति की पहली झलक सामने आई है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

  पांच फीट ऊंची सफेद संगमरमर की मूर्ति

जयपुर के पांडे मूर्ति भंडार के प्रशांत पांडे ने बताया कि तैयार की गई यह मूर्ति पांच फीट ऊंची है। इसे 2 टन वजनी सफेद संगमरमर पर उकेरा गया है। राम मंदिर निर्माण समिति ने जयपुर के पांडे मूर्ति भंडार, मैसूर और मध्यप्रदेश के मूर्तिकारों को अलग-अलग मूर्तियां बनाने का कार्य सौंपा था। इन सभी मूर्तियों में से मैसूर के श्यामवर्ण (काले पत्थर) की राम लला प्रतिमा को चुना गया और प्राण-प्रतिष्ठा के साथ मंदिर में स्थापित किया गया। हालांकि, राम मंदिर निर्माण समिति ने यह निर्णय लिया है कि शेष दो मूर्तियों को भी राम मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा। इस निर्णय से जयपुर निर्मित रामलला की मूर्ति को भी अयोध्या में स्थान मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Tags:    

Similar News