BHILWARA: BHILWARA होली और जुमा एक दिन, सुरक्षा सख्त, खुशी से मनाओ त्योहार, हुड़दंग किया तो पुलिस करेगी कार्रवाई

Update: 2025-03-13 07:30 GMT

भीलवाड़ा     होली और जुमा एक ही दिन शुक्रवार को होने के कारण संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की परीक्षा भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को होली और फिर शीतला सप्तमी   भी है। भीलवाड़ा  जिला पुलिस   संवेदनशील सूची में माना जाता है। यहां पूर्व के वर्षों में कई बार दो समुदायों के बीच टकराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी को देखते हुए  पुलिस 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। हालांकि, लोग शांति से त्योहार मना सकते हैं, लेकिन गड़बड़ी करने वालों को पुलिस नहीं छोड़ेगी। इसे लेकर पुलिस लिस्टेड गुंडे-बदमाशों  पर भी कार्यवाही कर  रही हे धुलंड़ी और शीतला सप्तमी पर हथियार बंद पुलिस कर्मी तैनात किये जायेगे सवेदनशील इलाकों में छतो और ड्रोन से भी पुलिस चौकसी रखगी .सप 


 


एक्शन मोड

एक्शन मोड में नजर आ रही   पुलिस  बैठकें की हैं। यह सुनिश्चित किया है कि सभी के बीच किसी तरह का संचार गैप न हो। असामाजिक तत्वों और गुंडों पर कार्रवाई की   है और लोगो को   सचेत किया गया है। वहीं, शराब पीकर गुंडागर्दी करते पाए जानें वालों के खिलाफ  कार्रवाई  भी करेगी ।

खुराफातियों पर कड़ी नजर

त्योहारों को लेकर पुलिस की तैयारियों की बात करें तो मजिस्ट्रट ,  पुलिस अधिकारी   नियुक्त किए गए हैं। कुछ असामाजिक तत्व गली-मोहल्लों में खुराफात करने का प्रयास करते हैं। इन पर नजर रखने के लिए  चार पहिया और दो पहिया वाहनों पर पुलिसकर्मी लगातार गश्त करेंगे। चारों दिशाओं में मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी  की जाएगी धुलंड़ी  और शीतला  सप्तमी पर हथियार बंद पुलिस कर्मी  तैनात किये जायेगे सवेदनशील इलाकों में छतो और ड्रोन से भी पुलिस चौकसी रखगी  

Similar News