मोखमपुरा में बछड़े का कटा सिर व पैर मिला, जुटी भीड़

By :  prem kumar
Update: 2025-03-12 17:53 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित मोखमपुरा में बुधवार रात गाय के बछड़े का सिर व पैर मिलने से सनसनी फैल गई। इस खबर के फैलने के बाद कई लोग मौके पर जुट गये। उधर, पुलिस का कहना है कि बछड़े के ये अवशेष कोई श्वान खींच कर यहां ले आया। स्थिति जांच के बाद ही साफ हो पायेगी। इसबीच, पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुये अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भिजवा दिया।

प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, बुधवार रात मोखमपुरा में चारभुजानाथ मंदिर के नजदीक लोगों ने गाय के बछड़े का सिर व पैर पड़ा देखा। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रताप नगर पुलिस के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप था कि बछड़े का सिर व पैर किसी ने काटकर यहां डाला है, जबकि एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कि यह अवशेष श्वानों द्वारा कहीं से खींचकर यहां लाये गये है। वास्तविकता का पता लगाने के लिए इन अवशेषों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। इसके लिए पुलिस ने अवशेष को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय भिजवा दिये हैं। वहीं दूसरी और सूत्रों की माने तो अवशेषों का पोस्टमार्टम रात में ही करवाया जा रहा है। डॉक्टर्स की रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि बछड़े का सिर व पैर काटकर यहां फैंका गया या जानवरों द्वारा मृत पशु को नौंच कर खाने के बाद ये बचे अवशेष श्वान यहां तक खींच लाये। उधर, पुलिस ने लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। 

Similar News