शुद्ध के लिए युद्ध अभियान-: खाद्य सामग्री के लिए नमूने, अवधि पार सामग्री को करवाया नष्ट, मचा हडक़ंप
भीलवाड़ा बीएचएन। आयुक्त (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण) जयपुर एवं जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के आदेश पर आगामी त्योंहारों को देखते हुये चलाये जा रहे शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जिले से ५ खाद्य नमूने लिये । साथ ही बड़ी मात्रा में अवधि पार खाद्य तेल, नमकीन सहित अन्य सामग्री को नष्ट करवाया गया। इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हडक़ंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मैसर्स हीरालाल ओमप्रकाश, कुंडिया गेट, रायला से स्वास्तिक ब्राण्ड के मूगंफली तेल का नमूना लिया गया । इसके साथ ही अवधि पार १० किलो कुरकुरे, ४० किलो नमकीन, २० किलो पापड़ खार , १० किलो सोफ्ट ड्रिंक पाउडर, १० किलो चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक, १० किलो ऑयल को जनहित में नष्ट कराया गया। मैसर्स देव लक्ष्मी डेयरी बनेड़ा से मावा का १ नमूना लिया गया। मैसर्स लादु लाल देवी लाल कम्पनी बाजार नं. ०२, भीलवाड़ा से रिफाइन्ड सोयाबीन तेल, मूंगफली तेल, घी के ३ नमूने लिये गये। इन सभी नमूनों को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर भिजवाया जायेगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम २००६ के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
चिकित्सा विभाग का कहना है कि शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत संपूर्ण जिले मे अनवरत रूप से कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव, प्रयोगशाला सहायक प्रेम दत्त शर्मा, सहायक कर्मचारी गोपाल लाल शर्मा शामिल थे।