मजदूरी कर महाराष्ट्र से आया, घर नहीं पहुंचा युवक, खंडहर मकान में मिला तीन दिन पुराना शव

By :  prem kumar
Update: 2025-03-12 11:25 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। महाराष्ट्र से मजदूरी कर घर जाने के लिए निकले युवक की मांडल चौराहा स्थित एक खंडहर मकान में तीन दिन पुरानी लाश पाई गई। शव को बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मौत का कारण अचानक तबीयत बिगडऩा माना जा रहा है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेंगे।

मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाशचंद्र धाभाई ने बताया कि मांडल चौराहा क्षेत्र स्थित एक खंडहर मकान में मंगलवार शाम एक युवक की लाश होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक युवक का शव मिला, जो तीन दिन पुराना था। आस-पास मौजूद लोगों ने मृतक की पहचान बनेड़ा थाने के राक्षी निवासी संपत 42 पुत्र सोहनलाल सैन के रुप में कर ली । इसके चलते पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एएसआई धाभाई ने बताया कि संपत महाराष्ट्र में मजदूरी करता था, जो आठ मार्च को यहां आया था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। ऐसे में माना जा रहा है कि अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। 

Similar News