डबल उम्रकैद से दो दिन पहले दंडित रेपिस्ट पिता ने जेल में लगाई फांसी

By :  prem kumar
Update: 2025-03-12 13:09 GMT

 मध्य प्रदेश की खंडवा जिला जेल में सजा काट रहे एक कैदी द्वारा जेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, सजायाफ्ता कैदी अपनी ही 7 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के जुर्म में डबल उम्रकैद की सजा काट रहा था, जिसे महज दो दिन पहले ही खंडवा जिला अदालत ने दोहरे कारावास की सजा सुनाई थी। दुष्कर्मी बाप पिछले 4 साल से जेल में बंद था। बताया जा रहा है कि, उसने अपने बैरक के पीछे पायजामे की नाड़े का फंदा बनाकर फांसी ली।

सनसनीखेज मामले मे जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी का कहना है कि आत्महत्या करने वाला कैदी 2021 से जेल ने बंद था। दो दिन पहले ही उसे कोर्ट ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का दोषी पाए जाने के बाद दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मंगलवार देर शाम कैदी ने उसी के बैरक के पीछे लोवर के नाड़े से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। नियमानुसार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा इस मामले की जांच करवाई गई है।

Similar News