पंडिताई करने वाले करोली के युवक ने फांसी लगाकर दी जान, दो बच्चों का था पिता
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की राजपूत कॉलोनी में रहकर पंडिताई का काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।
सुभाषनगर थाने के एचसी एस.नाथ ने बीएचएन को बताया कि करोली के सदर थाना क्षेत्र की शिव कॉलोनी निवासी कुलदीप 32 पुत्र गोपाल शुक्ला पिछले आठ माह से राजपूत कॉलोनी में कैलाश शर्मा के मकान में किराये रह कर पंडिताई का काम कर रहा था। बीती रात कुलदीप ने अपने किराये के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और इसके बाद शॉल का फंदा गले में डालकर पंखे के कड़े से लटक गया। देर रात मिली सूचना पर एएसआई साबिर मोहम्मद मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस की सूचना पर बुधवार सुबह मृतक के जीजा सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि कुलदीप दो बच्चों का पिता था। उसकी पत्नी इन दिनों गांव में ही थी। पुलिस ने यह भी बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। न ही खुदकुशी के कोई कारण सामने आये हैं। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।