कलेक्ट्रेट के सामने दो भाइयों पर हमला, बोरा उठा ले जाने का लगाया आरोप, हमलावर को लोगों ने पुलिस के किया सुपुर्द

By :  prem kumar
Update: 2025-03-12 10:45 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कलेक्ट्रेट के सामने एक युवक ने बोरा उठा ले जाने का आरोप लगाते हुये दो भाइयों पर डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया। हमले के बाद लोगों ने हमलावर को पकड़ कर नजदीक ही मौजूद होमगार्डकर्मी व पुलिसकर्मी के सुपुर्द कर दिया, जिसे बाद में कोतवाली पुलिस पकड़ ले गई। घायल एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार दिया गया।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, लांबा, बनेड़ा निवासी दुर्गालाल पुत्र रामलाल रैगर व उसका भाई शहर में भंगार एकत्रित करते हैं। इन दोनों पर जाकिर कायमखानी नामक युवक ने अपना बोरा उठा ले जाने का आरोप लगाते हुये कलेक्ट्रेट के सामने डंडे से हमला कर दिया, जिससे दोनों भाइयों के सिर में गंभीर चोट आई। दुर्गालाल वहीं गिर गया। उधर, हमले के बाद आरोपित जाकिर का लोगों ने दबोच कर नजदीक ही मौजूद पुलिसकर्मी व होमगार्डकर्मी को सौंप दिया। इसी दौरान वहां पहुंची कोतवाली पुलिस घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्गालाल को भर्ती कर लिया गया, जबकि उसके भाई का प्राथमिक उपचार किया गया। फिल्हाल इस घटना को लेकर कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। 

Similar News