रीको से घर लौट रहे बाइक सवार युवक पर स्टिक व धारदार हथियार से हमला

By :  prem kumar
Update: 2025-03-12 10:01 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रीको एरिया से काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे बाइक सवार युवक पर एक अन्य बाइक से आये दो युवकों ने स्टिक व धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना पुर में अंबेडकर छात्रावास के पास हुई। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक टीसी यादव ने बताया कि पुर निवासी अमजद हुसैन 26 पुत्र अनवर हुसैन सोरगर ने सांगानेर के आसीफ मोहम्मद सोरगर व मूलतया कपासन हाल चमन चौराहा निवासी सोहिल अली के खिलाफ रिपोर्ट दी। अमजद ने रिपोर्ट में बताया कि वह मंगलवार शाम काम खत्म कर बाइक पर रीको से अपने घर जा रहा था। अंबेडकर छात्रावास के पास दोनों आरोपित भी बाइक से आये और उस पर चलती बाइक पर ही स्टिक व धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में अमजद घायल हो गया। अमजद का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। एएसआई यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कोई पुरानी बोलचाल को लेकर यह झगड़ा हुआ। फिल्हाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News