एसीबी ने इटूंदा सरपंच व ई-मित्र संचालक गिरफ्तार-: ठेकेदार के बकाया 3 लाख के बदले 1.20 लाख के बिल ही करना चाहता था पास, उसमें से भी मांगी 60 हजार रुपये की रिश्वत

By :  prem kumar
Update: 2025-07-09 10:41 GMT
ठेकेदार के बकाया 3 लाख के बदले 1.20 लाख के बिल ही करना चाहता था पास, उसमें से भी मांगी 60 हजार रुपये की रिश्वत
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा प्रथम टीम ने बुधवार को जिले इटूंदा ग्राम पंचायत के सरपंच अनुसिंह मीणा व ई-मित्र संचालक परमेश्वरलाल मीणा को 24 हजार रुपये की रिश्वत लेने पर गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह राशि पंचायत के सफाई ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में ली गई। खास बात यह है कि सफाई ठेकेदार के पंचायत में सफाई कार्य के 3 लाख रुपये के बिल बकाया थे और सरपंच 1.20 लाख रुपये के बिल ही पास करना चाह रहा था। इतना ही नहीं, पास की जाने वाली राशि में से 60 हजार रुपये की रिश्वत भी सरपंच मांग रहा था।

एसीबी के अनुसार, जिले की इटूंदा ग्राम पंचायत के सरपंच/ प्रशासक अनुसिंह मीणा ने परिवादी सफाई ठेकेदार गोविंद प्रसाद से पंचायत में तीन लाख रुपये के सफाई कार्य करवाये थे, जिसके बिल बकाया थे। इन पैंडिंग बिलों के भुगतान के बदले सरपंच अनुसिंह मीणा रिश्वत की मांग कर रहा था। दो जून 25 को परिवादी ठेकेदार ने ग्राम पंचायत में जाकर सरपंच अनुसिंह से संपर्क किया तो उसने परिवादी के सफाई कार्य के मात्र 1 लाख 20 हजार रुपये के बिल ही पास करने और उसमें से भी 60 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग की गई। इसके चलते एसीबी ने 6 जून 25 को परिवादी को सरपंच के पास भेजकर शिकायत का सत्यापन करवाया। इस दौरान भी सरपंच ने ठेकेदार से 60 हजार रुपये की मांग की तथा यह भी कहा कि लेबर को भी मैं, स्वयं ही भुगतान करुंगा। इस 60 हजार रुपये की रिश्वत राशि में से जे.टी.ओ. एवं सचिव के लिये पैण्डिंग बिलों एवं एम.बी. बुक भरवाने की एवज में क्रमश: 2 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत तथा शेष राशि की स्वयं के लिये मांग की।

इसके बाद 12 जून को परिवादी ने सफाई कार्य में लगी लेबर को 36 हजार रुपये का नकद भुगतान कर दिया। इसके बाद 24 जून को परिवादी को पुन: सरपंच अनु सिंह के पास भेजकर पैण्डिंग बिलों के भुगतान के संबंध में रिश्वत राशि मांग का सत्यापन करवाया तो सरपंच ने 24 हजार रूपये रिश्वत की मांग की । साथ ही उक्त रिश्वत राशि में से 2 प्रतिशत जे.टी.ओ. को और 5 प्रतिशत सचिव के लिये भी रिश्वत मांगी।

इसके चलते बुधवार को आरोपी सरपंच द्वारा की गई रिश्वत राशि मांग को लेकर परिवादी गोविंदप्रसाद से सरपंच ने ग्राम पंचायत ईटून्दा में ही 24000 रूपये की रिश्वत राशि अपने परिचित व्ई-मित्र संचालक परमेश्वर लाल मीणा के मार्फत ग्रहण की गई। इसके साथ ही परिवादी से संकेत पाकर पहुंची एसीबी टीम ने आरोपितों को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई को एसीबी प्रथम के डीएसपी पारसमल, सीआई कल्पना बंसीवाल, सब इंस्पेक्टर राजेश आचार्य, एएसआई रामपाल तेली आदि ने अंजाम दिया।   

Similar News