बिहारी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत किराये के कमरे में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

Update: 2025-12-02 08:16 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कान्याखेड़ी चौराहा क्षेत्र में किराये पर रह रहे बिहार के मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पचास वर्षीय  मजदूर रविंद्र कुमार   की लाश उसके कमरे में पाई गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना हो सकता है।

हमीरगढ़ पुलिस के अनुसार रविंद्र कुमार बिहार के भोपालगंज जिले के पाखापोली गांव का रहने वाला था और पिछले डेढ़ साल से ठेकेदार के अधीन स्थानीय फैक्ट्री में काम कर रहा था। रविवार को आधा दिन मजदूरी करने के बाद वह अपने कमरे पर लौट आया था।

रात में उसी मकान में रहने वाले एक अन्य किरायेदार ने रविंद्र के कमरे में एक कुत्ते को घुसते देखा। वह कुत्ते को भगाने के लिए वहां गया तो पाया कि कमरे का दरवाजा आधा खुला है। अंदर झांककर देखा तो रविंद्र बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़ा था। किरायेदार ने तुरंत मकान मालिक के परिचित गोपाल गुर्जर को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को खबर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। रविंद्र शराब पीने का आदी था, हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। 

Similar News