राम-राम माताजी” कहकर, बिजौलिया में बुजुर्ग महिला से लूट ली सोने की चेन ,अब तक सुराग नहीं
भीलवाड़ा हलचल / जिले के बिजौलिया में नगर पालिका चौराहे पर बीती रात बाइक सवार दो लुटेरों ने मंदिर से दर्शन कर पैदल अपने घर लौट रही बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए . लूट की वारदात के बाद वहा लोगो की भीड़ जुट गई मगर लुटेरे भग निकले ।
राहुल सेठिया ने बताया कि रात करीब 9 बजे जब दादी कमला सेठिया मंदिर से लौट रहीं थीं और घर के पास पहुंचीं, तभी पीछे से एक युवक ने “राम-राम माताजी” कहकर उन्हें आवाज दी। जैसे ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखा, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और दोनों मंदाकिनी रोड की ओर तेज़ रफ्तार में भाग निकले।
घटना के समय क्षेत्र में मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे संकरी गली में आंखों से ओझल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार रामकुमार चित्तोड़ा के अनुसार, बदमाशों ने हेलमेट या नकाब नहीं पहना था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन बदमाश फुटेज की जद में नहीं आए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज की गई। रात में ही नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू की गई, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस घटना से पालिका चौराहा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
