चेनस्नेचर्स ने फिर दी दस्तक,: आजाद नगर में महिला के गले से झपट ले गये सोने की चेन

Update: 2025-06-23 10:22 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में एक बार फिर चेनस्नेचर्स ने दस्तक देते हुये बीती रात एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। प्रताप नगर थाने के आजाद नगर में यह वारदात हुई। दोनों बदमाश लूट के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो गये। चेनस्नेचिंग को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एस के प्लाजा से कुंभा सर्किल मार्ग पर स्थित एक गली में रहने वाले सुभाष जैन व उनकी पत्नी आशा शास्त्रीनगर गये थे। जहां से जैन दंपती रात को स्कूटी से पुराना बस स्टैंड मार्ग से होते हुये घर लौट रहे थे। घर के आस-पास गली में इनकी स्कूटी का टायर गड्ढे में उतर गया। इसके चलते दंपती ने जैसे ही स्कूटी रोकी, पहले से पीछा करते आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने आशा देवी के गले पर झपट्टा मारकर करीब दो तोला वजनी सोने की चेन लूट ली। इसके बाद दोनों बदमाश अपनी बाइक से फरार हो गये। लूट की सूचना पुलिस को दी। इस पर प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली। बता दें कि कुछ समय पहले भी बाइक सवार बदमाशों ने पौन घंटे के अंतराल में चंद्रशेखर आजाद नगर में एक, जबकि भीमगंज इलाके में चेन लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था। इनमें से एक भी वारदात का पुलिस अब तक राजफाश नहीं कर पाई। चेनस्नेचिंग की बढ़ती वारदातों को लेकर शहरी बाशिंदों में दहशत है। 

Similar News